गिरिडीह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ,4 महिलाएं गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह, झारखंड : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित एक घर से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में सोमवार रात दो महिलाओ और दो युवतियों को हिरासत में लिया। सेक्स रैकेट के संदेह के आधार पर पुलिस ने यहां कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने कई तरह की दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार जिस मकान में ये लोग रह रही थीं वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा निवासी टेकलाल मंडल का है। घर में कुल तीन फ्लैट हैं, जिनमें से दो में परिवार रहता है. जानकारी के अनुसार ये लोग करीब एक महीने से वहां रह रहे थे।स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों के आने के बाद घर में लगातार पुरुषों का आना-जाना हो रहा था। जब पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पूछी, तो घर में रहने वाला युवक खुद को ड्राइवर बताता था। सोमवार की शाम जब दो पुरुष कमरे में आए और एक व्यक्ति कमरे से चोरी-छिपे बाहर निकल रहा था, तब पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे।पड़ोसियों ने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पहुंची और महिला पुलिस की टीम के आने के बाद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद एक आरोपी ने दरवाजा खोला, जिसके बाद पुलिस ने अंदर जाकर तलाशी ली और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।