रामगढ़,झारखंड: रामगढ़ के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग से भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने GST को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना की। सांसद जायसवाल ने कहा यह साल 2025 जीएसटी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने वाला है।उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले एक आम परिवार का मासिक खर्च लगभग ₹10,000 होता था, वहीं अब जीएसटी दरों में कमी आने से यह खर्च घटकर ₹9,000 तक आ गया है। यानी हर महीने आम जनता को ₹1,000 की सीधी बचत हो रही है।
सांसद ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को जनहित में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में टैक्स प्रणाली को और सरल व पारदर्शी बनाया जाएगा, जिससे देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
