हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने जीएसटी को लेकर रामगढ़ में की प्रेस वार्ता, कहा- 2025 बनेगा ऐतिहासिक साल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़,झारखंड: रामगढ़ के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग से भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने GST को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना की। सांसद जायसवाल ने कहा यह साल 2025 जीएसटी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने वाला है।उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले एक आम परिवार का मासिक खर्च लगभग ₹10,000 होता था, वहीं अब जीएसटी दरों में कमी आने से यह खर्च घटकर ₹9,000 तक आ गया है। यानी हर महीने आम जनता को ₹1,000 की सीधी बचत हो रही है।सांसद ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को जनहित में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में टैक्स प्रणाली को और सरल व पारदर्शी बनाया जाएगा, जिससे देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।