Day: September 24, 2025

वर्ष 2025 राज्य में शेष बचे नक्सलियों के लिए रहेगा काल :-डीजीपी अनुराग गुप्ता, पुलिस ने बिशुनपुर में मुठभेड़ में मार गिराए जेजेएमपी के तीन नक्सली, 3 हथियार बरामद, डीजीपी ने जवानों को बढ़ाया हौसला कहा, वर्ष 2026 में नहीं बचेंगे एक भी नक्सली।

जादूगोड़ा के यूसिल सीएमडी कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के नए खानों एवं नए प्लांट को किस प्रकार स्थापित किया जाए एवं इस क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर UCIL के CMD एवं उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ की वार्ता।