घाटशिला: विगत दिनों घाटशिला प्रखंड के चेंगजोड़ा सबर बस्ती मे सबर जातियों के बीच केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे. लाभांवित योजनाओं में से उनके उत्थान और विकास की सेतु की कड़ी को जोड़ने हेतु सांसद विद्युत वरण महतो के साथ जिला परिषद सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू पहुंची। जहां पूर्वी सिंहभूम सांसद विद्युत वरण महतो और जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू द्वारा 59 लाख की लागत से बनने वाले मल्टीपरपस सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया गया.इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने सबर बस्ती के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना से सबर जनजातियों कि सुविधा के लिए मल्टी परपस सेंटर का निर्माण होगा. इसमें एक ही छत के नीचे सबरों को सभी सुविधाएँ मिल पाएगी. जिससे उनका उत्थान भी होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों, जनजातियों और विलुप्त हो जा रहे सबर जातियों के विकास के लिए दिल्ली में बैठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार आप सभी को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आप लोगों के हितों पर तेजी से कार्य करते हुए प्रयासरत है.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू नें भी संबोधित करते हुए कहा कि सबरों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है. इस सेंटर के निर्माण हो जाने से आसपास के आदिम जनजातियों को सरकारी योजना का लाभ मिलने में बहुत आसानी होगी. इस योजना का क्रियान्वयन एनआरईपी, जमशेदपुर द्वारा 59 लाख की लागत से किया जायेगा. योजना के संवेदक पैड़ा एंड गिरी कंस्ट्रक्शन है. इस सेंटर का निर्माण 3500 वर्ग फीट मे होगा. इस मौके पर सबर जनजातियों नें सांसद के प्रति आभार प्रकट करते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सांसद विद्युत विद्युत वतन महतो ने उनकी समस्याओं पर आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द निदान किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा के दिनेश साव, सत्यनारायण पुष्टि के अलावे सबर बस्ती से माधव सबर, सुखराम सबर, माताल सबर, बुधराय सबर, शम्भू सबर, गांधी सबर, कालू सबर, सोहन सबर, गणेश सबर, राजू सबर समेत अनेक ग्रामीण लोगों कि आंखों में आशा का संचार देखा गया.
इस मौके पर सांसद और जिला परिषद द्वारा बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गई. इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी बारिश के बुंदाबांदी में भीगते उपस्थित रहे.
