बहरागोड़ा के मुड़ाकाटी गावं में दिखा अद्भुत नजारा, ग्रामीणों ने प्रशासन और विशेषज्ञ टीम से जांच कराए जाने की मांग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर,, झारखंड : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत एनएच-18 के किनारे मुड़ाकाटी गांव में गुरुवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहां जमीन के नीचे से लगातार झागनुमा पदार्थ निकल रहा है, जिसे दूर से देखने पर बादलों जैसा प्रतीत हो रहा है। इस अनोखी घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर जुटने लगे। राहगीर और वाहन चालक भी अपने-अपने वाहन रोककर इस नजारे को देखने लगे। मौके पर लगी भीड़ इस दृश्य को आश्चर्य और कौतूहल से देख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा दृश्य देखा है। हालांकि झाग निकलने के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने प्रशासन और विशेषज्ञ टीम से जांच कराने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें