कोडरमा में आज साइक्लोथन मैराथन का हुआ आयोजन, मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिखाई हरी झंडी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा, झारखंड : कोडरमा में आज साइक्लोथन मैराथन का आयोजन किया गया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। हरी झंडी दिखाकर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने साइक्लोथन मैराथन में शामिल युवा और छात्र-छात्राओं को किया रवाना किया। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी प्रतीकात्मक रूप से साइकिल चलाया। साइक्लोथन मैराथन जेजे कॉलेज से लेकर झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक तक आयोजित किया गया, जिसमें तकरीबन 5 किलोमीटर तक युवाओं ने साइकिल चलाकर फिट इंडिया और खेलो इंडिया के संदेशों को सार्थक बनाया। साइक्लोथन मैराथन कार्यक्रम के समापन के मौके पर झुमरी तिलैया के श्रम कल्याण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां तीन अलग-अलग ग्रुपों में मैराथन में शामिल बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने युवाओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें इस मैराथन के उद्देश्यों की जानकारी दी और बच्चों से भी उनका अनुभव जाना। मीडिया से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया के तहत यह मैराथन आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत साइकिल चलाकर बच्चे और युवा लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण से मुक्त रखने का संदेश दे रहे हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें