बाघमारा,, झारखंड : बाघमारा के श्यामडीह में बीती रात डांडिया नाइट का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने शिरकत की।आयोजन में आस पास के सैंकड़ों युवक युवतियों ने भाग लिया,वहीँ बच्चियो की उपस्थिति दौरान ज्यादा संख्या में देखने को मिला।डांडिया नाइट में स्टेज कलाकारों द्वारा नए पुराने गानों की प्रस्तुति की गई , जिसने बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को भी थिरकने को मजबूर कर दिया।
इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि इस क्षेत्र में नवरात्र के अवसर पर डांडिया एवम गरबा का आयोजन हमें एक विशेष कल्चर से जोड़ रहा है, इसके लिए हम आयोजकों का आभार प्रकट करते हैं।
