पाकुड़ में सात बालू घाटों की ऑनलाइन नीलामी संपन्न, 11.33 करोड़ में बंसल मोटर ने जीता टेंडर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़,झारखंड : पाकुड़ जिले के सात बालू घाटों के एक समूह की ऑनलाइन नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। गोड्डा की बंसल मोटर ने 11 करोड़ 33 लाख 77 हजार 500 रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर टेंडर अपने नाम किया। इस नीलामी से सरकार को महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त होगा और आमजन को बालू की उपलब्धता में आसानी होगी।जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह नीलामी प्रक्रिया 2017 के बाद पहली बार ऑनलाइन माध्यम से की गई है। सातों घाटों का टेंडर पांच वर्षों की अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है। यह नीलामी 9 मई 2025 को अधिसूचित बालू विक्रेता नियमावली के तहत की गई।कैटेगरी-2 के अंतर्गत इन सात घाटों को एक ही समूह में रखा गया था। नीलामी 9 करोड़ 87 लाख 22 हजार 300 रुपये की निर्धारित राशि से शुरू हुई थी। ऑनलाइन टेंडर में चार बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिनमें बंसल मोटर के अलावा गोकविष्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एसजी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और अश्बोलुश ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे।इन घाटों में महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड स्थित बाबूदाहा, लॉन्गबेहरा, नूरगी टोला, रोला ग्राम, डुमरिया, सहरपुर, गनपुरा, बरसिंगपुर, बेनाकुंडी और घुड़नी घाट शामिल हैं।टेंडर स्वीकृत होने के बाद एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके उपरांत खनन विभाग द्वारा सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) और ईसी (एनवायरनमेंटल क्लीयरेंस) की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने पर घाटों का हैंडओवर किया जाएगा। विभाग को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही जिले में बालू की आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें