पाकुड़ में नशे का गोरखधंधा बेनकाब, पुलिस ने दबोचा एक तस्कर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़,झारखंड : नशे के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि ईशाकपुर गांव में चल रहे ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने छापामारी कर 36 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।डीएसपी आजाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर ईशाकपुर में उसकी खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और दंडाधिकारी की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान मो० सफीकुल शेख, पिता- स्व० आवेद शेख, निवासी ईशाकपुर को रंगेहाथ दबोच लिया गया। उसके पास से 36 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा एक बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।इस मामले में पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या-230/2025 दिनांक 25.09.2025, धारा 21(a)/22(a) एनडीपीएस एक्ट-1985 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। डीएसपी ने स्पष्ट कहा कि नशे के कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस का सहयोग करें और समाज को इस जहर से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।छापामारी दल में थाना प्रभारी गौरव कुमार, पु.अ.नि. अजय कुमार उपाध्याय, हवलदार मदन कुमार पांडा, आ०-109 रासबिहारी यादव और आ०-126 मोहन कुमार गौड़ शामिल थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें