मईया सामान योजना से वंचित महिलाओं ने जताया आक्रोश, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

मुसाबनी प्रखंड में मईया सामान योजना से वंचित महिलाओं ने आज भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री श्री वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में बीडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का कहना है कि उन्हें अब तक मईया सामान योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला तो आने वाले उपचुनाव में इसका जवाब वोट से दिया जाएगा। मौके पर मजदूर संघ के गुड्डी परवीन, संजय गोप, गुल्लू रानी पातर, पिंकी सिंह, सुरेश यादव मौजूद थे। वहीं महिलाओं में सफली रानी पातर, आरती महाली, सुजाता पातर, बुजुमणि सोरेन, सुष्मिता पातर, रिया पातर, पूनम पातर, सिंहा बेहरा, सोना मुनि सोरेन सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।

 

UMESH KANT GIRI
Author: UMESH KANT GIRI

Leave a Comment

और पढ़ें