- उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को “बैल” की संज्ञा दे निशाना साधते कहाखाया-पिया झामुमो का, मोटा-तगड़ा भी हो गया झामुमो में, और खेत जोतने चला गया भाजपा का : हेमंत सोरेन.
- झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जिताने की अपील की.
उमेश कांत गिरि
घाटशिला
धालभुमगढ प्रखंड अंतर्गत नरसिंहगढ़ हाट मैदान में घाटशिला उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के लिए लोगों से वोट मांगा। उन्होंने दिवंगत स्व. रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि सोमेश सोरेन को तीर-धनुष छाप पर वोट दें, स्व. रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देकर अर्पित करें।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने झामुमो से भाजपा में गये पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और उसके प्रत्याशी पुत्र बाबूलाल सोरेन पर जम कर निशाना साधते हुए जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि “बैल” देखा है, आपने इस पर लोगों की प्रतिक्रिया हां में रही। उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति “बैल” के समान हैं, जो झामुमो से भाजपा में चले गए हैं। भाजपा के प्रत्याशी ने खाया-पीया झामुमो का, मोटा-तगड़ा भी हो गया, और अभी खेत जोत रहा है भाजपा का।
उनकी चाल-ढाल से आप सभी परिचित हैं। झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन पर कोई एफ आई आर-केस-मुकदमा नहीं है। उन्होंने सोमेश सोरेन को मृदुभाषी शिक्षित बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमेश को आप सब भारी मतों से जिताइये। ये अपने पिता स्व. रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।
*यह सरकार “अबुआ” कि सरकार हैः
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा किये गये जनहित के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार अबुआ कि सरकार है। झारखंड के उद्योगों में 75 फीसदी स्थानीय युवा-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने महिलाओ के उत्थान के लिए बाहरी लोगों के धन-बल-छल वालों से दूरी बनाकर सावधानी बरतें जाने का आगाह करते हुए लोगों को आह्वान किया कि अब उपचुनाव आखिरी पढ़ाव पर है। बाहरी लोगों द्वारा धन बल और छल बल वाले लोग वोट मांगने के लिए आयेंगे। उनसे सावधान रहते उन्हें भगाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा किअलग झारखंड राज्य आंदोलन में शहीद होने वालों के बच्चे अब बड़े और मजबूत कंधा वाले बन चुके हैं। ये झारखंड की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंडियों की आदत है, हां तो हां और ना तो ना।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को ढाई हजार रुपये दिया जा रहा। बिजली बिल माफ किया गया है। केंद्र सरकार की महंगाई से आम जनता बुरी तरह से त्रस्त है। मतदाताओं से आग्रह किया कि 11 नवंबर 2025 को क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनायें।
इस मंच पर स्वर्गीय रामदास सोरेन की धर्मपत्नी सूरजमोनी सोरेन भी उपस्थित होकर अपने पुत्र प्रत्याशी सोमेश सोरेन के लिए जनता से हाथ जोड़कर विजय होने का आशीर्वाद मांगते नजर आई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम रहा। इस अवसर पर झामुमों के अनेकों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।








