जादूगोड़ा
उमेश कांत गिरि
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होते ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एक बार फिर अपने पुराने तेवर में नजर आए। उपचुनाव के बाद उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद के गठबंधन सरकार पर सीधा हमला बोला।

चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता अब इस सरकार के झूठे वादों और खोखले दावों से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा अब बहुत हुआ, 22 दिसंबर को मैं खोलूंगा अबुआ सरकार का कच्चा चिट्ठा।”
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल पैदा कर दी है। माना जा रहा है कि 22 दिसंबर को चंपई सोरेन किसी बड़े खुलासे की तैयारी में हैं, जिससे राज्य की राजनीति में नई दिशा देखने को मिल सकती है।








