लातेहार में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, वाहनों को फूंका, मुंशी की गोली मारकर हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों में आग लगा दी. जबकि सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है.

दरअसल, लातेहार का ओरसापाट का इलाका छत्तीसगढ़ से बिल्कुल सटा है. यहां एक सड़क बनाई जा रही है. बुधवार रात लगभग 10 की संख्या में नक्सली घटनास्थल पर पहुंचे और वहां खड़ी एक जेसीबी में आग लगा दी. जिससे जेसीबी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.नक्सलियों ने एक अन्य वाहन में भी आग लगाई लेकिन वह वाहन आंशिक रूप से ही जल सका. इसके बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब को कब्जे में लिया और पिटाई करने के बाद उसे गोली मार दी. जिससे अयूब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नक्सली काफी देर तक घटनास्थल पर जमे रहे. इसके बाद नक्सली नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें