नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आदित्यपुर: आदित्यपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे (एसएन दुबे) का बुधवार की शाम निधन हो गया है. वे 75 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका अपने निवास स्थल पर ही इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर पाकर कोल्हान की पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आदित्यपुर- जमशेदपुर के तमाम पत्रकारों ने श्री दुबे के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस बीच क्षेत्र के कई जाने-माने लोग उनके निधन की खबर पाकर ही आदित्यपुर-2 में आरआइटी थाना के समीप एलआइजी रो हाउस स्थित उनके आवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन कर नमन किया. सबों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए स्वर्गीय एसएन दुबे की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ, ही इस विकट घड़ी का सामना करने के लिए उनके परिजनों को सहनशक्ति देने की ईश्वर से कामना की. वहीं, देर शाम वरीय पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे की अंतिम यात्रा उनके आवास से निकाली गई. इसमें काफी संख्या में लोग शरीक हुए.वर्तमान समय में उनके द्वारा झारखंड प्रदीप नामक मासिक समाचार पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा था. इसके अलावा वह चमकता आईना, एससीएन न्यूज समेत अन्य संस्थानों में भी कार्य कर चुके हैं.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें