छत्तीसगढ़ी समाज ने कराई गुड्डा गुड़िया की शादी, पुरानी परम्परा निभाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ समाज द्वारा अपनी पुरानी परंपरा को बचाए रखने और नई पीढ़ी को गुड्डा गुड़िया की शादी के महत्व को बरकरार रखने के लिए प्रत्येक वर्ष गुड्डा गुड़िया की शादी कराई जाती है । वैसे छत्तीसगढ़ समाज के महिला हो या पुरुष या बच्चे सभी शादी में बढ़कर भाग लेते हैं । जैसे आम इंसान की शादी होती है ठीक उसी तरह गुड़िया को दुल्हन की तरह सजाया जाता है । मेहंदी का रसम के साथ हल्दी का रस्म अदा की जाती है । इतना ही नहीं शाम में बारात और रात में शादी और पार्टी होती है जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं । हालांकि यह काफी पुरानी परंपरा है और इस परंपरा को आज भी छत्तीसगढ़ समाज के लोग जीवित रखे हुए हैं ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को “बैल” की संज्ञा दे निशाना साधते कहाखाया-पिया झामुमो का, मोटा-तगड़ा भी हो गया झामुमो में, और खेत जोतने चला गया भाजपा का :-हेमंत सोरेन.

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को “बैल” की संज्ञा दे निशाना साधते कहाखाया-पिया झामुमो का, मोटा-तगड़ा भी हो गया झामुमो में, और खेत जोतने चला गया भाजपा का :-हेमंत सोरेन.