छत्तीसगढ़ी समाज ने कराई गुड्डा गुड़िया की शादी, पुरानी परम्परा निभाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ समाज द्वारा अपनी पुरानी परंपरा को बचाए रखने और नई पीढ़ी को गुड्डा गुड़िया की शादी के महत्व को बरकरार रखने के लिए प्रत्येक वर्ष गुड्डा गुड़िया की शादी कराई जाती है । वैसे छत्तीसगढ़ समाज के महिला हो या पुरुष या बच्चे सभी शादी में बढ़कर भाग लेते हैं । जैसे आम इंसान की शादी होती है ठीक उसी तरह गुड़िया को दुल्हन की तरह सजाया जाता है । मेहंदी का रसम के साथ हल्दी का रस्म अदा की जाती है । इतना ही नहीं शाम में बारात और रात में शादी और पार्टी होती है जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं । हालांकि यह काफी पुरानी परंपरा है और इस परंपरा को आज भी छत्तीसगढ़ समाज के लोग जीवित रखे हुए हैं ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें