आदित्यपुर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आदित्यपुर: आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया । इस मौके पर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित हुए । उधर मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के हक और अधिकार दिलाने की शपथ ली गई । साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कंपनी के मालिकों को एक मैसेज दिया गया कि आप सरकार के न्यूनतम वेतन मजदूरों को दें ,उनको मिलने वाली सुविधा दें, सेफ्टी का विशेष ख्याल रखें , नहीं तो कमेटी मामला दर्ज करने के लिए बाध्य होगी ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को “बैल” की संज्ञा दे निशाना साधते कहाखाया-पिया झामुमो का, मोटा-तगड़ा भी हो गया झामुमो में, और खेत जोतने चला गया भाजपा का :-हेमंत सोरेन.

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को “बैल” की संज्ञा दे निशाना साधते कहाखाया-पिया झामुमो का, मोटा-तगड़ा भी हो गया झामुमो में, और खेत जोतने चला गया भाजपा का :-हेमंत सोरेन.