पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में भरी हुंकार, महारानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती पर डालटनगंज के टाउन हॉल में आयोजित संगोष्ठी में हुए शामिल, पलामू संसाद बीड़ी राम,पांकी और डलटनगंज के विधायक सहित कई जिले के बीजेपी कर्यकर्ता रहें मौजूद ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महारानी अहिल्याबाई होलकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर जी अपने जीवन काल में महिलाओ का सशक्तिकरण और उत्थान के लिए संघर्ष करती रही हैं और उस जमाने में भी जनता दरबार लगाकर लोगो का जनकल्याण करती थी और आज भी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी भी लगातार देश की महिलाओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत सारी कल्याणकारी काम किए हैं ।बीते शासनकाल में महिलाओं की सुरक्षा सर्वपरी थी आज के जमाने में महिला न केवल घर को संभाल रही है बल्कि कारपोरेट जगत से लेकर युद्ध के मैदान तक का नेतृत्व आज हमारी महिलाए और बेटिया कर रही है यह सब अहिल्याबाई की उसे विरासत की देन है।
हमारी विरासत ही हमें प्रेरणा देती है और इसी प्रेरणा से प्रभावित होकर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी विरासत अपनी संस्कृति वैभव को लौटाने की विशेष पहल की तहत 500 वर्षों से हमारा जो रामल्ला जी का अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सहीत कई धार्मिक स्थलों का निर्माण करवा रहे हैं ।आज अहिल्याबाई जी की जयंती पर हम सबको संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहां हर महिला को अवसर सम्मान और नेतृत्व करने का अधिकार मिले ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें