रामगढ़ : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रामगढ़ के राधा गोविंद विश्वविद्यालय में आयोजित रानी अहिल्याबाई होलकर के 300 वी जयंती समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकमाता रानी अहिल्याबाई होलकर ने 300 वर्ष पहले जब पर्दा प्रथा थी एक पारदर्शी और न्याय व्यवस्था वाली शासन को स्थापित किया। उन्होंने अपनी सेना को निर्भर बनाया और उसे दक्ष बना कर मुगलों से लोहा लिया। आज वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सेना को शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाया ।आज इसी का परिणाम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखने को मिला जिसका लोहा पूरा दुनिया मान रही है। जिस तरह लोकमाता ने कई कल्याणकारी और धार्मिक कार्य किया।आज इसी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर को पुनः स्थापित कर भारत के गौरवशाली इतिहास को स्थापित करने का काम किया गया । हम सबों को लोकमाता रानी अहिल्याबाई होलकर पर गर्व है ।
