रामगढ़: अरगड्डा सीसीएल एरिया के गिद्दी सी कोलियरी में लोकल सेल के सिलसिले में सीबीआई की टीम के द्वारा की जा रही छापेमारी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ : गिद्दी सी कोलियरी में लोकल सेल जुड़े लोगों से सीबीआई की टीम पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है जिससे बरका सयाल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । बता दे कि सीबीआई के द्वारा दो महीने में चौथी बार सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। जैसे ही गिद्दी सी में सीबीआई ने दस्तक दी तो अरगड्डा क्षेत्र और बरका सयाल क्षेत्र में हड़कंप मच गई. वहीं देखा जाए तो सीबीआई लगातार कई महीनों से यहां पर छापेमारी कर रही है. इस बीच अरूण लाल और मो तबारक, सैफुल्लाह, इसराइल के घर पर सीबीआई टीम ने दबीश दी है और पूछताछ जारी है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।