जमशेदपुर : भारी बारिश के कारण सब्जी हुई बर्बाद, किसान मायूस ! सब्जियों की कीमत में वृद्धि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : झारखंड में मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी है. इसे धान की खेती से जुड़े किसानों के लिए अनुकूल माना गया, मगर सब्जी की खेती कर रहे किसानों के लिए बारिश जी का जंजाल बन गया है । जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातर चार दिन हुए बारिश ने सब्जी की खेती कर रहे किसानों की कमर तोड़ दी जिसका सीधा असर बाजार पर दिखने लगा है, जहां एक हफ्ते के भीतर ही हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी है. एक हफ्ते पहले जहां भिंडी ₹20 किलो मिल रही थी. वहीं आज की तारीख में ₹40 के पार जा चुकी है. यही हाल लौकी, करेला, टमाटर सहित अन्य मौसमी सब्जियों का है. जिनकी कीमत दोगुना हो गए हैं. किसानों के खेतों में पानी जमा होने के कारण सब्जियों की फैसले बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान अब अपनी किस्मत का रोना रो रहे हैं. वही नए सिरे से खेती की तैयारी में जुट गए हैं. आपको बता दे कि जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां, पुरुलिया, बोड़ाम, पोटका, चाकुलिया जैसे ग्रामीण क्षेत्र से हरी सब्जियों की आवाज होती है. लगातार बारिश की वजह से यहां के किसानों की कमर टूट चुकी है. किसानों का कहना है कि नए सिरे से फिर से खेती कर रहे हैं. नई फसल आने तक बाजार गर्म ही रहेगा. ऐसे में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को हरी सब्जियां भी अब रुलाने जा रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।