उत्तर प्रदेश, वाराणसी: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के द्वारा तीन दिन तक चलने वाले भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मेले में आए हुए, सभी श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल के द्वारा सेवा एवं भगवान जगन्नाथ जी का भव्य पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया । वर्तमान अध्यक्ष रो पवन कुमार सिंह जी ने बताया कि विगत २० वर्षों से यह सेवा का कार्य क्लब के सदस्य रो सर्वेश अग्रवाल एवं रो राम मोहन अग्रवाल जी के विशेष सहयोग से चलाया जाता है । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रूप मे PDG रो उत्तम अग्रवाल जी उपस्थित रहे । मौके पर मुख्य अतिथि ने क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा भाव के कार्यो क़ो सराहा।कार्यक्रम के सलाहकार एवं संयोजक के रूप मे रो सर्वेश अग्रवाल जी रहे एवं विशेष सहयोगी रो राम मोहन अग्रवाल जी रहे। धन्यवाद ज्ञापन, प्रकाश रो राजेश भाटिया जी के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिसमें रो आर के चौधरी , रो आर सी जैन , रो अनुज डीडवानिया ,रो मन मोहन गुप्ता , रो मनीष अग्रवाल , रो घनश्याम बियानी जी , रो अभय सिंह ,रो राकेश गुप्ता , रो निर्मल जोशी जी , रो अनिल गुप्ता , रो राजेंद्र मोहन शाह , रो , सतीश बजाज , रो अवधेश गुप्ता , रो प्रदीप अग्रवाल , रो शिशिर बाजपेयी , रो दिनेश गर्ग , रो सुनील त्रिपाठी , रो अनिल जजोदिया , रो अविनाश मेहरोत्रा , रो दौलत राम जदवानी,रो प्रशांत गुप्ता , रो अशोक सिंघल , रो रजत पाठक ,रो शेष पाल गर्ग ,रो रित्विक जैन ,, रो अजय गौतम , रो नवीन खनेजा , रो श्याम सुंदर प्रसाद , रो अशोक अग्रवाल ,रो मनीष लोहिया जी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
