पाकुड़:पाकुड़ जिले में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। रुक-रुककर हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की।
भगवान् जगन्नाथ , भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथों में विराजमान कर पुरोहितों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। यहां सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। वही इस अवसर पर पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी भी पहुंचे और पूजा अर्चना की।
इधर श्रद्धालुओं में रथ यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया, हजारों श्रद्धालुओ के बीच रथ को नगर भ्रमण कराया गया, वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
