मुसाबनी: मुसाबनी में महाप्रभु की रथयात्रा शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक व आस्था के जनसैलाव से सराबोर संपन्न हुई। सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की मूर्तियों को बैठाकर पूजा-अर्चना के साथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण से भजन कीर्तन के साथ महाप्रभु जगन्नाथ जी को भाई-बहन के साथ रथ की परिक्रमा कर उन्हें रथ के ऊपर विराजमान कराया गया। जिस रास्ते से महाप्रभु को लाया जा रहा था। वीरेंद्र नारायण सिंह देव राजशी वेश में सोना रूपी झाडू से सड़क की सफाई करते हुए रथ के आगे चल रहे थे। मन्दिर में रथ यात्रा की शुरुआत से पूर्व मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत व उनकी धर्मपत्नी एवं सीओ हृषिकेश मरांडी द्वारा पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर किया गया।
गणेश मन्दिर से रथ को मुसाबनी- 2 मोड़ पर लाया गया। यहां बनाए गए मंच पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण चंद्र बाग सहित अन्य अतिथियों का जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं को रथ पर सवार किया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। रथ पर सवार श्रद्धालु मिठाई, केला व पीठा आदि विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरित करते रहे। भक्ति-भाव से विभोर होकर बच्चे, बूढ़े व जवान सभी रथ खींचने की होड़ करते रहे। महिलाओं ने भी रथ खींचने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक लगी रही। इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण चंद्र बाग,एसडीओ,एसडीपीओ,डीएसपी,सीओ आदि अतिथियों द्वारा नारियल फोड़ कर रथ का रस्सी खींचकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया । इस धार्मिक अनुष्ठान में सांसद विद्युत वरण महतो भक्ति भाव में लीन दिखे। उन्होंने रथ की पूजा अर्चना की एवं रथ यात्रा के दौरान कीर्तन मंडली के साथ मृदंग बजाकर कीर्तन भी किया। सांसद ,विधायक एवं पूर्व विधायक ने रथ यात्रा की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
मुसाबनी नं. 2 स्थित जगन्नाथ मंदिर से बाबू लाइन मुसाबनी नं. 1 दुर्गा मंडप परिसर मौसीबाड़ी तक महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को रथ पर बैठाकर रथ खींचकर श्रद्धालु रथ को दुर्गा मंडप मौसी बाड़ी तक ले गए। रथ यात्रा में लगभग 10 से 15 हज़ार लोगों की भीड़ थी। परंपरा के अनुसार श्रद्धापूर्वक रथ यात्रा निकाली गई। रथ खींचने का पुण्य लाभ प्राप्त करने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा।
श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रथ यात्रा में कई गण्यमान अतिथियों ने भाग लिया एवं रथ का रस्सा खींचकर पुण्य के भागी बने। इनमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो,बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, एसडीओ सुनील चंद्र, घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर,डीएसपी संदीप भगत, सीओ हृषिकेश मरांडी, थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह,डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, महावीर मुर्मू, प्रधान सोरेन, श्री श्री जग्गनाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जी सी सतपति, दिनेश साव, बीबी पटनायक, तपन पांडा,अक्षय ब्रम्हा,अरविंद यादव, जय जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष आकाश कुशवाहा, आकाश सिंघल, राकेश प्रजापति, चन्द्र प्रकाश शर्मा,राजेश पासवान, भरत अग्रवाल, समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद, मुखिया दुलाल महाली, ट्रस्ट की महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिभा साव, दुर्गा वाहिनी की आशा कुमार,संगीता मंडल,किरण सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
