खरसावां के रायजामा के गोबरगोटा पहाड़ी से पुलिस और सुरक्षबलों ने भारी मात्रा में किया केन बम और विस्फोटक बरामद ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखण्ड, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ खरसावां पुलिस ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, केन बम, डेटोनेटर समेत कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किये. रीडिंग पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गोबरगोता पहाड़ी के टॉप पर पुलिस को यह कामयाबी मिली.इस सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 29 केन बम सीरीज में जुड़े हुए बरामद किये गये. इसके अलावा भी कई विस्फोटक पदार्थ मिलें. पुलिस व सुरक्षा बलों को 500 पीस जिलेटिन भी मिला. कल शनिवार की दोपहर सभी केन बम और विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. केन बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका भी हुआ, जिसके बाद पूरा जंगल धुआं-धुआं हो गया. इधर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।