रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के सीसीएल केदला क्षेत्र में शाम को सीसीएल की घोर लापरवाही देखने को मिली, एक सीसीएलकर्मी 11 हजार बिजली सप्लाई पोल में चढ़कर बिजली का काम कर रहा था, इसी दौरान किसी ने बिजली चार्ज कर दिया इससे सीसीएलकर्मी उमेश महतो पोल में ही जलने लगा और वो पोल में लटक गया, हो हल्ला आवाज होने के बाद किसी ने बिजली काटी। गंभीर रूप से झुलसे उमेश महतो को अचेत अवस्था में आनन फानन में बिजली पोल से उतरा गया और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। वही इस मामले में सीसीएल केदला प्रबंधक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं इस घोर लापरवाही का आखिर जिम्मेवार कौन है।
