पाकुड़, झारखंड : हिरणपुर पुलिस की सधी हुई रणनीति और तेज कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच पाना नामुमकिन है। हिरणपुर थाना क्षेत्र में बीते 1 जुलाई को तोड़ाई गांव स्थित एक बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की इस वारदात के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी रंजन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने चुपचाप मोर्चा संभालते हुए संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर एक सटीक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया, साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है।
इनमें से एक आरोपी का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है, जिस पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।पुलिस निरीक्षक अनिल गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस गिरोह के अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। यह गिरफ्तारी न केवल एक मामले का समाधान है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता भी मानी जा रही है।
