हजारीबाग, झारखंड: हजारीबाग जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न इमामबाड़ा से आज ताजिया के साथ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से निकलेगी और यह सभी जुलूस शहर के छड़वा मैदान पहुंचेगी। वहां मुस्लिम समुदाय के लोग अस्त्र-शास्त्र के साथ अपने कला का प्रदर्शन भी करते है इसको लेकर प्रशासन की तैयारी काफी बड़े स्तर पर है । जुलूस को लेकर सड़क मार्ग का भी चयन कर लिया गया है। जगह-जगह पर बैरीकेटिंग की गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है। मोहर्रम के त्यौहार में शांति अवस्था ना बिगड़े इसको लेकर प्रशासन ने पूर्व में भी मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किया था। साथ ही संवेदनशील इलाके और जुलूस मार्गो में प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाई गई है और ड्रोन के माध्यम से नजर रखा जा रहा है।
जिला प्रशासन ने भी आम लोगों से अपील किया है कि आप इस त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। किसी प्रकार का अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है । अप्रिय घटना की खबर मिलते ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दें।
