जमशेदपुर: सीतारामडेरा पुलिस ने किया अवैध लॉटरी मामले का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन दलबल के साथ धनबाद से आ रहे करोड़ों रुपए के अवैध लॉटरी टिकट का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में छापेमारी कर धनबाद से आए एक लाख अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया गया है.वहीं दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के मुताबिक 1 लाख लॉटरी टिकट से लगभग 5 करोड़ की लॉटरी खेली जा सकती है. पुलिस ने धनबाद से लॉटरी लेकर आनेवाले एक व्यक्ति और यहां रिसीव करने वाले दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक 1 लाख लॉटरी धनबाद से जमशेदपुर होते हुए चाईबासा ले जाना था, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूरे मामले का खुलासा किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।