हजारीबाग, झारखंड: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नैपकिन पैड वितरण वाले वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हजारीबाग दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वीडियो हास्यास्पद है और इससे कांग्रेस पार्टी की छोटी सोच उजागर होती है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यदि आप किसी की मदद कर भी रहे हैं तो उसमें अपना प्रचार करना, फोटो लगाना कहीं से भी नैतिक नहीं है। यह दिखाता है कि कांग्रेस अब सेवा नहीं, सिर्फ प्रचार की राजनीति कर रही है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही कारण है कि आज देश की जनता कांग्रेस को गंभीरता से नहीं लेती और पार्टी समाप्ति के कगार पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा और जनकल्याण की भावना से काम हो रहा है, जबकि कांग्रेस जैसी पार्टियां आज भी जन भावनाओं से ज्यादा फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारों बहस एक बार फिर तेज हो गई है।
