जमशेदपुर, झारखंड : झारखंड शिक्षा परियोजना, जमशेदपुर के स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आज माइकल जॉन सभागार में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन थे।उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन वाला सरकार है। जो राज्य के विकास में लगा हुआ है। शिक्षा पर विशेष सरकार का ध्यान है।
उन्होंने दावा किया कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं और हम देखेंगे की बहुत ही कम दिनों में शिक्षा का माहौल अच्छा हो जाएगा। हम छात्रों को विदेश में भी भेजने का काम कर रहे हैं। आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि कई छात्र-छात्राओं को हमने उसके उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान दिया है। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वह आगे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
