डीसी ने प्रोजेक्ट प्रयास “तैयारी जीत की” के तहत एंडवेर अकादमी सत्र 2025-26 तृतीय बैच का किया शुभारंभ, डीसी ने कहा कि अब प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अकादमी से निखर कर प्रतियोगी परीक्षा में दे रहे बेहतर परिणाम ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़,,झारखंड : बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड एवं जिला प्रशासन पाकुड़ के संयुक्त प्रयास से बुधवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में प्रोजेक्ट प्रयास तैयारी जीत की तहत एंडवेर अकादमी का तृतीय बैच 2025-26 का शुभारंभ तथा द्वितीय बैच 2024-25 के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अनीता पुरती, पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डीसी मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीसरे सत्र 2025-26 कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। एंडवेर अकादमी निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा सके। उक्त अकादमी में 2025-26 तृतीय बैच के छात्र-छात्राओं के बीच मुफ्त में अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया।प्रतिभावान विद्यार्थी पीछे न रह जाए। विशेष तौर पर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना इस कोचिंग संस्थान का मकसद है। अब पैसे के अभाव में कोई भी प्रतिभावान छात्र प्रतियोगी परीक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। जिसमें छात्रों को स्टडी मटेरियल भी मुफ्त में दिया गया है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि आप में जो भी प्रतिभा है उसका इस्तेमाल करते हुए आप न केवल अपना बल्कि पूरे पाकुड़ जिले का नाम देशभर में रोशन करें। इस तरह की पहल आप सभी के लिए इसलिए खास है। आप सभी मन लगाकर पढ़ें एवं जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस सेवा का पूरा-पूरा लाभ लें। उपायुक्त ने कहा कि छात्र अपनी किसी भी प्रकार की दुविधा को बिना झिझक अपने शिक्षक से पूछकर दूर करें। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि कोई बच्चा किसी से कम नहीं है, अगर आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार ईमानदारी से प्रयास कर अपना शत प्रतिशत देंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि सफलता पाने के लिए आपको अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर फोकस रखना होगा, जिससे आपको मंजिल अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस कोचिंग का भरपूर लाभ उठाने और प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नियमित रूप से नोट्स बनाने की सलाह दी। जब यात्रा की शुरुआत करते हैं तो बाधाएं आती है। इन बाधाओं पर विजय पाने के लिए सकारात्मक होना बहुत आवश्यक है।मौके पर जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, बीजीआर कोल माइंस के पीआरओ संजय बेसरा समेत अन्य उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें