दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस को संयुक्त अभियान में मिली सफलता, एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो, झारखंड : दिल्ली पुलिस एवं रांची एटीएस की टीम के द्वारा एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया जिसके पास से केमिकल हथियार और अन्य कई चीजे बरामद की गई। गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश जो रांची के तबारक लॉज में रह रहा था अशरफ दानिश का बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत बुंडू पंचायत में मकान है। अशरफ़ दानिश के पिता मजहर जानी बोकारो के तेनुघाट कोर्ट में प्रतिष्ठित वकील है वर्तमान में उनके आवास पर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने इस संबंध में सिर्फ इतना ही कहा कि उसके माता-पिता यहां रहते थे दानिश की मां शिक्षिका है वही उसका छोटा भाई पटना में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। अशरफ दानिश पढ़ने में काफी तेज था रांची में रहकर पीएचडी की तैयारी कर रहा था, स्थानीय लोगों के अनुसार बोकारो जिला के पेटरवार के ही उत्तासारा में भी एक घर है जहाँ कोई नहीं रहता है। वहीं इनका पैतृक निवास रामगढ़ जिला के सिकनी में है लेकिन काफ़ी दिनों से यही रह रहे है और तेनुघाट कोर्ट में वकालत करते है।वही इस पूरे मामले में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा पेटरवार थाना अंतर्गत बुंडू पंचायत में घर है मगर पकड़ा गया संदिग्ध रांची में ही रहकर पढ़ाई करता था जहां से गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस को कोई भी ऐसी लीड यहां से नहीं मिली है, अगर कोई ऐसी गतिविधि मिलती है तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।