बोकारो, झारखंड : दिल्ली पुलिस एवं रांची एटीएस की टीम के द्वारा एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया जिसके पास से केमिकल हथियार और अन्य कई चीजे बरामद की गई। गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश जो रांची के तबारक लॉज में रह रहा था अशरफ दानिश का बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत बुंडू पंचायत में मकान है। अशरफ़ दानिश के पिता मजहर जानी बोकारो के तेनुघाट कोर्ट में प्रतिष्ठित वकील है वर्तमान में उनके आवास पर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने इस संबंध में सिर्फ इतना ही कहा कि उसके माता-पिता यहां रहते थे दानिश की मां शिक्षिका है वही उसका छोटा भाई पटना में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। अशरफ दानिश पढ़ने में काफी तेज था रांची में रहकर पीएचडी की तैयारी कर रहा था, स्थानीय लोगों के अनुसार बोकारो जिला के पेटरवार के ही उत्तासारा में भी एक घर है जहाँ कोई नहीं रहता है। वहीं इनका पैतृक निवास रामगढ़ जिला के सिकनी में है लेकिन काफ़ी दिनों से यही रह रहे है और तेनुघाट कोर्ट में वकालत करते है।
वही इस पूरे मामले में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा पेटरवार थाना अंतर्गत बुंडू पंचायत में घर है मगर पकड़ा गया संदिग्ध रांची में ही रहकर पढ़ाई करता था जहां से गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस को कोई भी ऐसी लीड यहां से नहीं मिली है, अगर कोई ऐसी गतिविधि मिलती है तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
