मुसाबनी प्रखंड के पूर्वी एवं दक्षिणी बादिया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी

रणधीर कुमार सिंह

पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखण्ड के पूर्वी बादीया एवं दक्षिणी बादिया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन,लोगों ने हेमन्त सरकार के जंकल्याणकारी योजनाओं का लिया लाभ।

मुसाबनी प्रखंड स्थित पूर्वी बादिया एवं दक्षिण बादिया पंचायत सचिवालय प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रशासन की ओर से अलग- अलग विभागवार स्टॉल लगाया गया था।जिसमें कर्मचारियों ने ग्रामीणों का आवेदन जमा किया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया।

इस मौके पर झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया एवं अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ लेने की अपील की गई।इस मौके पर काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपस्थित होकर कैंप का लाभ उठाया।
Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।