मुसाबनी के पत्रकारों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन को सौंपा ज्ञापन,मुसाबनी में पत्रकारों के लिये क्लब भवन की की मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी

रणधीर कुमार सिंह

मुसाबनी प्रखण्ड के सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने घाटशिला विधायक सह उच्च शिक्षा एवं तकनीकी तथा जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।


मुसाबनी प्रखण्ड के पत्रकारों के द्वारा विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन को सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन से मुसाबनी में पत्रकारों के बैठने के लिए एक क्लब भवन बनवाने की मांग की है।
अपने ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन से कहा है कि धूप और बारिश में पत्रकारों के बैठने उठने के लिये कोई जगह उपलब्द्ध नही है, जिससे इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,इसलिये मुसाबनी में पत्रकारों के लिये एक क्लब भवन का निर्माण कराया जाय ताकि धूप और बारिश में भी बिना किसी परेशानी के पत्रकार अपना काम सहूलियत से कर सके।
पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन ने पत्रकारों के इस मांग को गम्भीड़ता से लेते हुए जल्द ही इसपर सार्थक पहल करने की बात कही है।
विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन को ज्ञापन सौंपने वालों में मुसाबनी के पत्रकार मुरारी प्रसाद सिंह,जुबेर सिद्दीकी,मृत्युंजय कुमार सिंह,धीरज कुमार, कन्हाई हेम्ब्रम,धानु राम टुडू,रणधीर कुमार सिंह आदि शामिल थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।