शुभम कुमार राणा/बहरागोड़ा
भादव महीने की षष्ठी तिथि को तीनो लोकों के स्वामी भगवान शंकर कार्तिकेयन की पूजा देश भर में की जा रही है | इसी क्रम में झारखण्ड,पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के त्रिवेणी संगम पर बसे बहरागोड़ा में भी शोमवार को षष्ठी तिथि को भगवान् कार्तिक की पूजा काफी श्रध्दा भाव के साथ की गयी|
इस अवसर पर सुबह से क्षेत्र की महिलाएं रंग-बिरंगे नए-नए परिधान पहनकर प्रसाद की डाली लेकर मंदिरों पहुंची और मंदिर में पुजारी से भगवान कार्तिक देव की पूजा अर्चना कराई |
मंदिर में पुजारी कावलू पंडा ने सभी श्रद्धालुओं का विधि विधान के साथ पुजा कराया| इस अवसर पर मंदिर में स्थापित वट वृक्ष की टहनी पर महिलाओं के द्वारा कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा की और अपने घर-परिवार में खुशियाँ की कामना की | इसको लेकर पुरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना रहा|