बोकारो, झारखंड : कुर्मी समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर आहूत रेल रोका डहर छेका कार्यक्रम आहूत बन्द के पूर्व संध्या शुक्रवार देर शाम मशाल जुलूस अखिलेश्वर महतो के नेतृत्व में निकाला गया। मशाल जुलूस पेटरवार के छत्रुराम महतो चौक से निकाला गया जो पेटरवार बाजारटांड़ होते हुए न्यू बस स्टैंड में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने कुर्मी एकता जिंदाबाद, निर्मल महतो अमर रहे, जो हमेशा टकराया गया, चूर चूर हो जाएगा आदि गगन भेदी नारे लगाए गए। मशाल जुलूस में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि मशाल जुलूस के माध्यम से निश्चित रूप से केंद्र व राज्य सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती तो सड़क से लेकर सदन तक आदोलन किया जाएगा।
