बाघमारा,झारखंड : बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणा बगान काली मंदिर के समीप रहने वाले कारोबारी राजेंद्र सिंह उर्फ जिंदा सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरो ने नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दी गई।
इधर मामले की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ,वही कारोबारी जिन्दा सिंह के पुत्र रमित सिंह ने बताया कि आवास बंद कर सपरिवार रांची गए थे। पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि आवास का ताला टूटा हुआ है। जानकारी के बाद जब आवास पहुंचे तो देखा कि कमरे में रखे लगभग 90 हजार रुपये नगदी के अलावे लगभग 40 लाख के आभूषण गायब है।
हालांकि जब तक घर की महिलाएं वापस नहीं आ जाती है तब तक चोरी हुए सामग्री का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है फिलहाल बरोरा पुलिस मामले कि जाँच में जुट गई है।
