घाटशिला, झारखंड: झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक महत्वपूर्ण कोर कमेटी की बैठक रविवार को घाटशिला के फूलडूंगरी स्थित राज एड राज होटल में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौबे ने की, जिसमें आगामी 16 नवंबर 2025 को एसोसिएशन के चुनाव कराने और राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श करते हुए आगे के रूप में रूपरेखा तय की गई।बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिश्रा, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। चर्चा के दौरान, सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा करना एसोसिएशन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक के मुख्य बिंदु:
* चुनाव की तिथि तय: कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव 16 नवंबर 2025 को होगा। इस चुनाव के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जो अगले कार्यकाल के लिए एसोसिएशन की गतिविधियों का संचालन करेगी।
* पत्रकारों की सुरक्षा पर चर्चा: बैठक का एक महत्वपूर्ण एजेंडा पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। सदस्यों ने राज्य में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों और खतरों पर चिंता व्यक्त की। इस दौरान, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत तंत्र विकसित करने और सरकार के साथ मिलकर काम करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
* संगठन को मजबूत बनाने पर सहमति: बैठक में यह भी तय किया गया कि एसोसिएशन को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। ताकि यह सभी पत्रकारों के लिए एक विश्वसनीय और मजबूत मंच बन सके।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में वीरेंद्र सिंह, प्रवक्ता अमित कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मो. सहजादा खान, और वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह, रणधीर कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार यादव, गणेश बारिक, पंकज कुमार सिंह, और उमेश कांत गिरि शामिल थे।
यह बैठक पत्रकारों के कल्याण और अधिकारों के प्रति एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सभी सदस्य आगामी चुनाव और पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए कृत संकल्पित होते हुए उत्साहित हैं।
