रामगढ़,झारखण्ड: रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गोला थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी गोल क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर काफी सक्रिय है, कल देर शाम पुलिस की गस्ती टीम को देखकर एक अपाची बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार तीनों लोगों को पकड़ा, पकड़े गए लोगों से गाड़ी का पेपर मांगा गया लेकिन पेपर नहीं मिला, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा, तीनों ने चोरी के 11 मोटरसाइकिल छिपा कर रखे गए ठिकाना बताया और एक कार के बारे में जानकारी दी।
रामगढ़ एसपी ने वताया कि तीनों अपराधी चोरी के गाड़ी का नकली पेपर बनाकर बेचते थे,पकड़े गए तीनों लोगों पर कई मामले दर्ज हैं।
