कोडरमा, झारखंड : कोडरमा जिले के डोमचांच और नवलशाही थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रबुद्धजनों एवं पूजा समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे। प्रशासन की ओर से सभी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया।
इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक पर्व नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
उन्होंने चेतावनी दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वर्ष डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
