सफाई कर्मियों की सेल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय बैठक विफल, आंदोलन जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: गुवा सेल के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रही। सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर सेल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच सोमवार देर शाम त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई। हालांकि लंबी वार्ता के बावजूद कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका, जिससे कर्मियों में भारी आक्रोश देखा गया। बैठक में सफाई कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी सभी लंबित मांगों पर लिखित आश्वासन के साथ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर प्रबंधन ने कर्मियों को आश्वासन तो दिया, लेकिन समाधान की दिशा में ठोस पहल व मांगों पर लिखित न होने से वार्ता निष्फल रही। इधर, हड़ताल से गुवा सेल और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति बदहाल हो गई है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी और झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।