घाटशिला: घाटशिला मारवाड़ी महिला समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कि तरह इस बार भी अग्रसेन महाराज जयंती के शुभ अवसर पर राम मंदिर में अग्रसेन महाराज की आरती की गई। सभी भक्तजनों ने 18 गोत्र के अठारह दीपक चास (जला), कर अग्रवाल समाज के अठारह गोत्र की सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं सुरक्षा की प्रार्थनाएं करते हुए कहा कि इसी तरह हमारा समाज सदैव अग्रसेन की प्रेरणा दायक नीतियों पर चल कर सेवा परोपकारी धर्म को निभाने में अग्रणी रहे हैं, और आने वाले भविष्य में भी अग्रणी रूप से निभाने में सजगता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे।
इस शुभ घड़ी में राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख अनीता अग्रवाल “नमिता” द्वारा रचित प्रार्थना गायन भी की गई।
अग्रसेन जी आपको, करते सभी प्रणाम।
गोत्र 18 सज रहे, सेवा करना काम।।
माता मेरी आ गई, शैलपुत्री है नाम।
पूजन वंदन कर, सभी को दिखता है परिणाम।। इस अवसर पर अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रश्मिता अग्रवाल राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख अनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, मीना अग्रवाल, बबिता जैन, अंजना जिंदल सहित घाटशिला मारवाड़ी महिला समिति के अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थी।
