मनोज कुमार
जमशेदपुर
झारखण्ड के जमशेदपुर के रहने वाली भोजपुरी के चर्चित सिंगर शिवानी पंकज ने कहा की झारखण्ड में सूटिंग करने की काफ़ी सुंदर जगह हैं,जरूरत है सरकार के स्तर पर कलाकारों को थोड़ा मदद कर इनकरेज करने की।
साथ ही इन्होने कहा की खूबसूरत प्राकृतिक वादियों की गोद में हमारा झारखण्ड रचा-बसा है,भारत के कोने-कोने से लोग यहां पर शूटिंग करने के लिए पहुंचते हैं।
हमारे कई गाने की शूटिंग यहाँ पर हुए हैं मैं अभद्र और अश्लील गाने नहीं गाती हूँ। मेरा गाना भक्ति और समाज से जुड़ा होता हैं,ताकि परिवार के सभी सदस्य साथ बैठकर मेरा गाना सुन सके, मैं 60 से ज्यादा गाना अब तक गा चुकी हूँ, और कई गाने पाइपलाइन में है जो श्रोताओं और दर्शकों के सामने जल्द ही आ जायेगा।
शिवानी पंकज ने आगे भी श्रोताओं और दर्शकों से इसी तरह प्यार और समर्थन की कामना की है।
देश लाइव न्यूज़ परिवार की ओर से इस उभरते पार्श्व गायिका शिवानी पंकज को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।