रणधीर कुमार सिंह
मुसाबनी
स्थानीय विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन की पहल अब रंग लाने लगी है, मंत्री रामदास की पहल पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के बंद पड़े माइंस और इसके अन्य इकाई की झंझावतें अब धीरे धीरे समाप्त होती जा रही है ।
इसी क्रम में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुसाबनी स्थित कंसंट्रेटर प्लांट में अयस्क की पिसाई का शुभारंभ मंगलवार को विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ व हवन कर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पुजारी पंडित शशिकांत उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर संपन्न कराया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य यजमान एचसीएल के डिप्टी मैनेजर मुन्ना कुमार पूजा पर बैठकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये।
पूजा के बाद हवन का आयोजन किया गया। हवन में सभी अधिकारियों एवं मजदूरों ने पूर्णाहुति दी। पूजा अर्चना के बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक श्यामसुंदर सेठी द्वारा बटन दबाकर मशीन को चालू किया गया। पहले दिन तीन मशीनों को चालू कर अयस्क पिसाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचसीएल,आईसीसी यूनिट के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठ्ठी ने कहा की लंबे अंतराल के बाद प्लांट में ताम्र अयस्क पिसाई का कार्य शुरू हुआ है। इस कार्य के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय मजदूरों का उन्होंने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न यूनियन के नेताओं ने इस कार्य को सुलभ बनाने में कंपनी प्रबंधन को भरपूर मदद किया है। जिसके कारण आज यह प्लांट शुरू हो सका है।
इस अवसर पर कारखाना एवं मानव संसाधन विभाग के मैनेजर श्रवण कुमार झा, डीजीएम के एम माझी, एच आर हेड अर्जुन लोहड़ा, बीडी बर्मन, एजीएम जेपी मिश्रा, प्लांट हेड योगेश कंसल, साकेत सिन्हा, सुजीत कुमार, रवि शंकर चौधरी, संपत कुमार, विकास पटनायक, विकास पाठक, मजदूर यूनियन की ओर से ओम प्रकाश सिंह, बीरेंद्र नारायण सिंहदेव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दामू महाली, तपन पांडा, जोबा सरदार, मोहम्मद इस्लाम, कार्तिक बेलदार सहित प्लांट के विभिन्न विभाग के अधिकारी व सभी कर्मी मौजूद थे।