देश लाइव डेस्क
धनबाद
झारखण्ड में भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गयी है, और राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की खोज में ग्रास रुत से जुड़े कार्यकर्ताओं से उनकी राय लेने के लिए विधानसभा वार राज्य भर में रायशुमारी कार्यक्रम चला रही है और अपने दावेदारों का माइलेज चेक करने में जुटी हुई है| लेकिन इस दौरान पार्टी में बतौर संभावित प्रत्याशी अपने आप को साबित करने में भजपा कार्यकर्ता आपस में ही उलझ रहे हैं| जो भाजपा थिंक टैंक के लिए काफी चिंता का विषय है|
एसा ही नजारा बुधवार को धनबाद में प्रत्याशियों के लिए आयोजित रायशुमारी कार्यक्रम में हुआ जहाँ भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए| जहां भाजपा के जिला कार्यालय में चल रहे धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए रायशुमारी कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। दो गुटों के बीच झड़प हुई है। झड़प करने वाले लोगों में एलबी सिंह के समर्थक और विधायक राज सिंह के समर्थक बताए जा रहे हैं।
हंगामे के पीछे की वजह बताई जा रही है कि रायशुमारी में जो कार्यकर्ता वोट देने आए थे उनको पैसे का लालच देकर बहलाया जा रहा था। जिसपर पार्टी के कई निष्ठावान कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और मामला धक्का मुक्की तक पहुँच गया|