आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुसाबनी प्रखण्ड मुखिया संघ ने स्वर्णरेखा नदी के तट पर बैठक कर अपनी रणनीति बनाई , पंचायत और मुखिया के हितों को देखने वाले प्रत्याशी को किया जाएगा समर्थन।
अपने मानदेय बढ़ाने और पंचायत निधि के फंड को बढ़ाने के लिए राज्य भर में आंदोलन कर रहे मुखिया संघ इस बार के चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी एकजुटता के साथ निभाएगी और जो पार्टी या प्रत्याशी इनके पक्ष में काम करेगी उसी दल या प्रतयाशी को विधानसभा चुनाव में सपोर्ट करेगी।
इस को लेकर मुसाबनी परंखण्ड मुखिया संघ की एक बैठक मुसाबनी के बेनाशोल स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर परंखण्ड मुखिया संघ को अध्यक्ष दुलारी सोरेन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें अपने हक और अधिकार के लिए चल रहे आंदोलन और इसके बारे में सोचने विचारने वाले प्रत्याशी को इस चुनाव में समर्थन देने की रणनीति बनी है।
इस अवसर पर मुसाबनी प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष दुलारी सोरेन के साथ मुखिया राम चन्द्र मुर्मू , दुलारी मुर्मू ,ईसाक बखला , मुचिराम हांसदा, बॉबी मार्डी,पोरमा बानरा, भीमसेन मुर्मू, पारबत हांसदा, हल्यानी मुन्डु, दुलाराम माहली, मनजीत सिंह, बासो हांसदा, मंजरी बानरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।