Search
Close this search box.

जीसीजेडी हाई स्कूल मुसाबनी में मनाया गया हिंदी दिवस।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी 

हिंदी पखवाड़े के मौके पर शुक्रवार को गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

(हिंदी दिवस पर हिंदी को महत्व को समझाते प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह)

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सोमेश्वर झा ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल शिवपूजन सिंह चौहान, स्कूल के प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद सिंह, हिंदी विभाग के शिक्षक विनोद कुमार लाल सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।


शिक्षकों द्वारा हिंदी दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी देश को एकता के सूत्र में जोड़ने वाली सशक्त भाषा है। इसका सम्मान देश के हर लोगों को करना चाहिए। हिंदी के बिना राष्ट्र भावना की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर शिवपूजन सिंह चौहान, विनोद कुमार लाल एवं सोमेश्वर झा भी अपने विचार रखें।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool