कोडरमा,, झारखंड : पिछले तीन सालों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में कोडरमा के बेहतर प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। कल से जिले के प्लस टू हाई स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का आकलन परीक्षा लिया जाएगा। दरअसल शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आधा साल गुजर चुका है, ऐसे में जैक द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थी कितने तैयार है, उसका आकलन परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा।
इस परीक्षा के बाद 50 प्रतिशत से अधिक और 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को दो समूह में बांटा जाएगा। जहां एक तरफ आकलन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का फोकस पढ़ाई पर बनाए रखने के लिए शिक्षकों के द्वारा विशेष तैयारी कराई जाएगी, वहीं 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को जैक द्वारा आयोजित परीक्षा से पहले और बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें स्कूली कक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले और छुट्टी होने के 1 घंटे बाद स्पेशल क्लास के जरिए परीक्षा के पूर्व उनकी तैयारी को और बेहतर बनाया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को जरूरत होगी और जो इच्छा रखेंगे उन्हें इस आकलन परीक्षा के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा भी जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए विशेष शिक्षकों का भी चयन किया गया है।
आकलन परीक्षा को लेकर उपायुक्त ऋतुराज ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि शैक्षणिक सत्र का आधा साल बीत चुका है, ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के आकलन के साथ कमजोर बच्चों को भी बेहतर तैयारी कराई जाएगी, ताकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पिछले 3 सालों से कोडरमा के बेहतर प्रदर्शन को जारी रखा जा सके।
कल से सभी हाई स्कूलों में विषय वार यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में कल से होने वाले आकलन परीक्षा को लेकर विद्यार्थी उत्साहित है और उन्होंने भी परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन के इस पहल का स्वागत किया है।
विद्यार्थियों ने कहा कि आकलन परीक्षा के जरिए उनके तैयारी का मूल्यांकन हो सकेगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार होने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है।










