हजारीबाग,झारखंड : झारखंड पुलिस ने भाकपा (माओवादी) संगठन के कुख्यात नक्सली और पूर्व जोनल कमांडर सुनिल गंझू को बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाट गांव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, गुप्त सूचना पर डीएसपी अमित आनंद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान संदिग्धों की घेराबंदी की गई, जिसमें सुनिल गंझू पकड़ा गया, जबकि अन्य फरार हो गए। गिरफ्तार नक्सली के पास से नक्सली लेटर पैड, झोला और गमछा बरामद किया गया।
सुनिल गंझू वर्ष 1990 से संगठन में सक्रिय है और हत्या, विस्फोट, पुलिस पर हमला, लेवी वसूली समेत 50 से अधिक मामलों में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी संगठन के लिए बड़ा झटका है।










